धाकड़ से विलेन के रूप में अर्जुन रामपाल का फर्स्ट लुक जारी, कंगना रनौत से होगा फिल्म में सामना - BOLLYWOOD NEWS

Tuesday, January 19, 2021

धाकड़ से विलेन के रूप में अर्जुन रामपाल का फर्स्ट लुक जारी, कंगना रनौत से होगा फिल्म में सामना

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल का फिल्म धाकड़ से फर्स्ट लुक जारी हुआ है। जिसमें वे नेगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं। ऐसे में साफ कहा जा सकता है कि उनका इस फिल्म में कंगना रनौत के किरदार से सामना होगा। फिल्म में उनके किरदार का नाम रूद्रवीर है।

जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर फिल्म धाकड़ से अर्जुन रामपाल का फर्स्ट लुक जारी हुआ है। इस फोटो में अर्जुन लेदर की जैकेट पहने नजर आ रहे हैं और उनकी बॉडी में कई प्रकार के टैटू नजर आ रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "शैतान का नया नाम है रूद्रवीर।इस किरदार को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। यह एक ही समय में खतरनाक, घातक और कूल है। यह रहा मेरा पहला लुक। धाकड़ 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।"

आपको बता दें इससे पहले कंगना रनौत ने अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा था, "वह डरती नहीं है और तेज है, वह एजेंट अग्नि है। भारत की पहली महिला प्रधान एक्शन फिल्म धाकड़, थियेटर्स में रिलीज हो रही है 1 अक्टूबर 2021 को।"

धाकड़ से विलेन के रूप में अर्जुन रामपाल का फर्स्ट लुक जारी, कंगना रनौत से होगा फिल्म में सामनाधाकड़ से विलेन के रूप में अर्जुन रामपाल का फर्स्ट लुक जारी, कंगना रनौत से होगा फिल्म में सामना

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ipOtb4

Pages