प्रभास ने शुरू किया आदिपुरुष पर काम, शुरू हुआ मोशन कैप्चर टेस्ट - BOLLYWOOD NEWS

Tuesday, January 19, 2021

demo-image

प्रभास ने शुरू किया आदिपुरुष पर काम, शुरू हुआ मोशन कैप्चर टेस्ट

parbhas13_6639857-m

साउथ सुपरस्टार प्रभास ने अपनी अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष पर काम शुरू कर दिया है। इसी के साथ फिल्म का मोशन कैप्चर काम और टेस्ट शूट शुरू हो गया है। यह फिल्म 2 फरवरी को फ्लोर पर जाने वाली है। जिसमें प्रभास प्रभु श्रीराम के किरदार में नजर आएंगे और सैफ अली खान लंकेश का किरदार निभाएंगे, वहीं एक्ट्रेस कृति सेनन सीता माता का किरदार निभाएंगी।

प्रभास ने सोशल मीडिया पर मोशन कैप्चर टेक्नोलॉजी की एक झलक पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "मोशन कैप्चर शुरू होता है। #आदिपुरुष की दुनिया बनाना।" जानकारी के अनुसार आदिपुरुष 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने की संभावना है। इस फिल्म को करीब 300 से 400 करोड़ रुपए के बजट में तैयार किया जाएगा। इस फिल्म को बॉलीवुड के ब्लॉकबस्टर फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर के डायरेक्टर ओम राऊत द्वारा तैयार किया जाएगा। इस फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार रहेंगे। फिलहाल प्रभास फ़िल्म सालार के लिए हैदराबाद शूटिंग में व्यस्त हैं और फिल्म को 50 दिनों के अंदर पूरा करने की तैयारी है। जिसके बाद वे आदिपुरुष पर काम शुरू करेंगे। वे पहले सालार को खत्म कर रहे हैं। ताकि आदिपुरुष में भगवान राम का किरदार बेफिक्र होकर निभा सकें।

img_20210119_180357_485_6639857-m

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3itCF7W

Pages