अमिताभ बच्चन ने शेयर की 40 साल पुरानी यह तस्वीर, जिसमें दिख रहा है इस सुपरस्टार का बचपन - BOLLYWOOD NEWS

Tuesday, January 19, 2021

अमिताभ बच्चन ने शेयर की 40 साल पुरानी यह तस्वीर, जिसमें दिख रहा है इस सुपरस्टार का बचपन

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक दुर्लभ फोटो शेयर की है। इस फोटो में आज के सुपरस्टार के बचपन का फोटो भी नजर आ रहा है। पहले आप इस फोटो को देखिए और पहचानिए क्या आप इसे पहचान पाते हैं।हालांकि बिग बी ने इस कलाकार का नाम भी बताया है।

दरअसल यह तस्वीर 1979 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म मिस्टर नटवरलाल की रिलीज से पहले की रिहर्सल की है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने एक सॉन्ग गाया था। इसी दौरान की यह फोटो है। जो अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस फोटो में एक स्टार किड नजर आ रहा है।

बिग बी ने इस फोटो के बारे में बताया कि मिस्टर नटवरलाल के गाने "मेरे पास आओ" की रिहर्सल चल रही थी। उस समय अमिताभ द्वारा गाया गया यह पहला गाना था। जिसमें संगीतकार राजेश रोशन भी सामने बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं कुर्सी पर एक नन्ना मुन्ना बच्चा पालकी मारकर बैठा है। जो रितिक रोशन है। क्योंकि राजेश रितिक के अंकल है। 1979 में आई मिस्टर नटवरलाल अमिताभ की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में अमिताभ के साथ रेखा, कादर खान और अमजद खान भी मुख्य किरदार में नजर आए थे।

अमिताभ बच्चन ने शेयर की 40 साल पुरानी यह तस्वीर, जिसमें दिख रहा है इस सुपरस्टार का बचपन

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3o2t9JU

Pages