विवादों में बुरी फंसी वेब सीरीज ‘A Suitable Boy’, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #BoycottNetflix - BOLLYWOOD NEWS

Sunday, November 22, 2020

विवादों में बुरी फंसी वेब सीरीज ‘A Suitable Boy’, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है #BoycottNetflix

नई दिल्ली | मीरा नायर की वेब सीरीज ‘A Suitable Boy’ रिलीज होते ही विवादों में घिर गई है। सीरीज में एक किसिंग सीन (Kissing Scene) को लेकर बवाल मच गया। लोगों ने ट्विटर पर #BoycottNetflix हैशटैग के साथ इस OTT प्लेटफार्म का बहिष्कार करना शुरू कर दिया है। इसी बीच मध्यप्रदेश के गृहमंत्री ने भी इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वेबसीरीज ‘A Suitable Boy’ में एक मुस्लिम लड़का मंदिर में हिंदू लड़की को किस करता है और बैकग्राउंड में भजन चल रहा है। ये हमारी भावनाएं आहत करता है। मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इसपर ध्यान दिया जाए कि नेटफ्लिक्स और शो के निर्माता-निर्देशक पर क्या कार्रवाई की जा सकती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HnvwHV

Pages