नई दिल्ली | मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) को ड्रग्स केस (Drug case) में एनसीबी गिरफ्तार कर चुकी है। जिसके बाद रविवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां भारती और हर्ष को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दोनों 4 दिसंबर तक अब एनसीबी की गिरफ्त में रहेंगे। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) इस दौरान ड्रग्स को लेकर दोनों से पूछताछ करेगी। भारती और हर्ष से गांजे के सेवन के अलावा सप्लाई को लेकर भी पूछताछ की जा सकती है। वहीं दोनों ने बेल के लिए भी अप्लाई कर दिया है।
भारती और हर्ष की चिकित्सकीय जांच कराई गई थी उसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया। भारती का नाम ड्रग केस में सामने आने के बाद टीवी के मनोरंजन जगत में खलबली मची हुई है। दोनों को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है। कई कॉमेडियन ने सामने आकर प्रतिक्रिया देना भी शुरू कर दिया है। राजू श्रीवास्तव ने कहा कि मैं तो हैरान हूं कि भारती ऐसा कुछ कर सकती है। उन्होंने कॉमेडी करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसके लिए ड्रग्स का सेवन करने की जरूरत पड़ती है। लोग ऐसा क्यों कर रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3frn4nB