नई दिल्ली: इन दिनों आमिर खान की बेटी इरा खान सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। इरा ने सोशल मीडिया पर अपने डिप्रेशन को लेकर कुछ वीडियोज़ शेयर किए थे। जिसपर उन्हें अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है। ऐसे में अब इरा खान ने एक और वीडियो शेयर किया है और लोगों को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहा है।
इरा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'पहले तो बहुत-बहुत शुक्रिया। जिन्होंने भी मेरा वीडियो देखा और अच्छी- अच्छी चीजें कहीं। मैं ये वीडियो इसलिए नहीं पोस्ट कर रही हूं ताकि आप मुझे एडवाइज दें या मुझे किसी से बात करनी है, क्योंकि मेरे पास कोई बात करने वाला नहीं है। मैं ये वीडियोज इसलिए शेयर कर रही हूं ताकि मैं आपके साथ इस बारे में चर्चा कर पाऊं। मैं आपको अपनी राय बता सकूं और आपकी राय जान पाऊं।'
'मैं आपको इन वीडियोज के जरिए अपनी जर्नी के बारे में बता रही हूं कि मेरे साथ क्या हुआ और उस वक्त मैं क्या सोच रही थी। मुझे कैसा महसूस होता था। अभी मुझे बहुत अलग महसूस होता है। अभी मुझे पता चला कि मैं बहुत सारी चीजें गलत सोचती थी या मैंने उन चीजों के बारे में सोचा ही नहीं। तो इन सबके बारे में मैं चर्चा करना चाहती हूं।'
Aditya Narayan ने शादी के लिए सोशल मीडिया से बनाई दूरी, कहा- हम बहुत प्राइवेट लोग हैं
शारीरिक शोषण का हुई थीं शिकार
बता दें कि इससे पहले इरा ने अपने साथ हुए शारीरिक शोषण के बारे में बताया था। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर कहा, 'तब मुझे नहीं पता था कि वो शख्स क्या कर रहा है। जो ऐसा कर रहे थे वो जान पहचान के लोग थे। उस वक्त मुझे नहीं पता था कि मैं जो समझ रही हूं क्या वो सही है। क्या उन लोगों को पता है कि वो क्या कर रहे हैं? लेकिन जब मुझे पता चला कि जो मैं समझ रही थी वह सही था, तब मैंने खुद को इस स्थिति से बाहर निकाला। धीरे-धीरे चीजें ठीक हुईं और मैं इसे भूल गई। हां कभी-कभी मुझे सोचकर गुस्सा आता था कि मैंने ऐसा कैसे होने दिया, लेकिन तब जो होना था वो हो गया।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TSxDWY