एक नोट बना सकता है आपको लखपति, ई-कॉमर्स साइट पर बोली में 3 लाख तक पाने का मौका - BOLLYWOOD NEWS

Wednesday, November 4, 2020

एक नोट बना सकता है आपको लखपति, ई-कॉमर्स साइट पर बोली में 3 लाख तक पाने का मौका

नई दिल्ली। एंटीक यानी पुरानी चीजों (Antique Items) को बेचकर अक्सर आपने लोगों को मुनाफा कमाते देखा होगा। मगर इस बार ई-कॉमर्स (E-commerce site) कंपनी ई-बे नोट के जरिए आपको लखपति बनने का मौका दे रही है। दरअसल इस वेबसाइट पर आप (786) सीरीज के नोट बेचकर 3 लाख रुपए तक कमा सकते हैं। इसके लिए नोट को नीलाम (Old Note Auction) किया जाएगा। चूंकि इस सीरीज के नोटों को काफी लकी माना जाता है इसलिए कस्टमर्स इसके लिए मुंह मांगी कीमत भी दे सकते हैं।

ई-कॉमर्स साइट ई-बे अक्सर लोगों को पुराने और दुर्लभ करेंसी (Rare Currency) को बेचकर पैसा कमाने का मौका देती है। यहां इंडियन करंसी के रेयर नोटों की बोली लगाई जाती है। इसमें कोई भी आम आदमी भाग ले सकता है। अगर आपके पास (786) नंबर का नोट है तो इससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। बोली लगाने के लिए आपको साइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद नोट की तस्वीर खींचकर अपलोड करनी होगी। इसके साथ नोट की पूरी डिटेल डालनी होगी। इसकी बिड लगाई जाएगी। बिडिंग में जितनी कीमत आपके नोट पर लगेगी उतनी कीमत में आप इसे बेच सकते हैं।

1 और 10 के नोट से भी तगड़ी कमाई
अगर आपके पास (786) नंबर का कोई नोट नहीं है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। आप महज 1 या 10 रुपए के नोट से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं। अगर आपके पास 1 रुपए का ऐसा नोट हो जिसे 1917 में छापा गया था। इसके बदले आपको 10,250 रुपए मिल जाएंगे। इसी तरह जिनके पास 10 रुपए का एक पुराना नोट हो जिसे 1951 में छापा गया था। नोट सफेद और हल्के नीले रंग में था, इसे बेचकर आप लाखों कमा सकते हैं। इसे काफी दुर्लभ करेंसी माना जाता है। इसलिए इस नोट की बोली लगने पर आपको 1 लाख रुपये तक मिल जाएंगे।

वैष्णो देवी सिक्के की भी डिमांड
एक अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट इंडियामार्ट पर भी पुराने सिक्के या नोट बेचकर आप तगड़ी कमाई कर सकते हैं। हाल ही में यहां वैष्णो देवी की तस्वीर वाले 10 रुपए के सिक्के की काफी डिमांड थी। सरकार की तरफ से ये सिक्का साल 2002 में जारी किया था। ये सिक्के 5 और 10 रुपए के हैं। चूंकि इन सिक्कों पर माता वैष्णो देवी का चित्र बना है इसके चलते इन्हें काफी शुभ माना जाता है। यही वजह है कि हर कोई इन्हें अपने पास रखना चाहता है। इसीलिए ऐसे सिक्कों को खरीदने के लिए लोग लाखों रुपए तक खर्च करने को तैयार हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Grn7mv

Pages