गोविंदा ने माधुरी दीक्षित को किया था शादी के लिए प्रपोज, जाने फिर क्या हुआ - BOLLYWOOD NEWS

Saturday, December 25, 2021

गोविंदा ने माधुरी दीक्षित को किया था शादी के लिए प्रपोज, जाने फिर क्या हुआ

क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा ने एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को शादी के लिए किया था प्रपोज़। डान्स दीवाने के शो पर बतौर गेस्ट जज आए थे गोविंदा। इस शो में ही गोविंदा ने कहा था कि मैं तो कब से कहता था माधुरी दीक्षित को की हम से शादी कर लो लेकिन इन्होंने एक नहीं सुनी और ना ना कहते कहते ‘नेने’ से शादी कर ली।

यह भी पढ़े- बिग बॉस 14 फेम निक्की तंबोली को बॉलीवुड में मिला बड़ा ब्रेक, शुरू कर दी है शूटिंग

आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित और गोविंदा दोनों काफ़ी पुराने दोस्त हैं। दोनों ने साथ में कई सारी फ़िल्में भी की है। उन्हीं में से एक फ़िल्म जो दोनों ने साथ में की है। माधुरी दीक्षित ने साल 1998 में आयी फ़िल्म बड़े मियां छोटे मियां में डान्स नंबर किया था। आपको बता दें कि इस फ़िल्म में गोविंदा और अमिताभ बच्चन दोनों ही थे। इन दोनों की जोड़ी को फ़ैन्स ने काफ़ी प्यार दिया था। फ़िल्म में गोविंदा और अमिताभ बच्चन दोनों ही माधुरी दीक्षित के पीछे पड़ गए थे। और उनसे शादी करना चाहते हैं। अभिनेता गोविंदा ने फ़िल्म के उसी गाने को याद करते हुए कहा कि उन्होंने तो माधुरी दीक्षित से कहा था कि उनसे शादी कर लो लेकिन अभिनेत्री ने एक नहीं सुनी। गोविंदा के इस बात को सुनकर वहाँ मौजूद सभी लोग हँसने लगे। और खुद माधुरी दीक्षित भी हसने लगी

यह भी पढ़े- एक्ट्रेस ने लगाया यौन शोषण का आरोप, कहा एक्टर ने कि मेरे साथ ज़बरदस्ती



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3yWcCyh

Pages