Sara Ali Khan की भाई इब्राहिम के साथ तस्वीरें हुईं वायरल, भीड़ में एक-दूसरे को प्रोटेक्ट करते दिखे - BOLLYWOOD NEWS

Sunday, January 17, 2021

Sara Ali Khan की भाई इब्राहिम के साथ तस्वीरें हुईं वायरल, भीड़ में एक-दूसरे को प्रोटेक्ट करते दिखे

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें वायरल करती रहती हैं। अब हाल ही में सारा अली खान की उनके भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) के साथ कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

दरअसल, सारा और उनके भाई इब्राहिम को डिनर से लौटते हुए स्पॉट किया गया। इस दौरान वहां भीड़ मौजूद होती है। ऐसे में सारा और इब्राहिम हाथ पकड़े हुए एक-दूसरे को प्रोटेक्ट करते हुए चल रहे थे। डिनर करके घर लौटते वक्त दोनों को पैपराजी अपने कैमरे में कैद करने के लिए बाहर खड़ी रहती है। अब दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो 25 दिसंबर, 2020 को उनकी फिल्म 'कुली नं 1' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर वरुण धवन लीड रोल में थे। वहीं, इसे वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था। फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस द्वारा मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। इसके अलावा सारा जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'अतरंगी रे' में दिखाई देंगी। इसमें धनुष और निमृत कौर भी अहम रोल में होंगे। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय करेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3nLZAfC

Pages