
नई दिल्ली। बिग बॉस सीज़न 14 जैसे-जैसे फाइनल की ओर बढ़ता जा रहा है। वैसे-वैसे शो में एंटरटेनमेंट का डोज भी बढ़ता जा रहा है। शो में जब से पुराने कंटेस्टेंट्स को आया गया है। तब से शो में रोज़ाना कोई ना कोई ड्रामा देखने को मिल ही रहा है। इस बार बिग बॉस 14 में राखी सावंत की भी एंट्री करवाई गई है। ऐसे में उनका नाटक एपिसोड्स को और भी फनी बना देता है। वहीं इस बार देखा जा रहा है कि शो के होस्ट सलमान खान राखी पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान हो रहे हैं। लेकिन इस बार वीकेंड का वार पर सलमान भी राखी पर बरस पड़ें। चलिए आपको बतातें हैं आखिर क्यों?
यह भी पढ़ें- कैजुअल लुक में नए के घर बाहर स्पॉट हुईं Kareena Kapoor Khan, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए वायरल हुईं फोटोज

वैसे तो हर वीकेंड का वार पर देखा गया है कि सलमान खान किसी ना किसी की क्लास लगाते ही हैं। इस बार सलमान के गुस्से का शिकार हुईं ड्रामा क्वीन राखी सावंत। दरअसल, इस बार सलमान ने राखी से उन तमाम कमेंट्स के बारें में पूछा जो वह घर में बॉडी पार्ट्स को लेकर करती हैं। सलमान ने उन्हें आपत्तिजनक बताया। सलमान ने राखी से अली गोनी को किए गए कमेंट के बारें में पूछा तो वह घबरा गईं। राखी ने कहा कि उन्हें ऐसा कुछ याद नहीं है। जिस पर सलमान ने उनसे कहा कि याद नहीं है कि नेशनल टीवी पर बोलते हुए शर्म आ रही है।
यह भी पढ़ें- नेताओं के बाद अब 'TANDAV पर आया हिंदू महासभा का रिएक्शन, बॉलीवुड को जिहाद और मोदी सरकार पर साधा निशाना

घर में गलत कमेंट पर सलमान ने राखी को जमकर फटकार लगाई। सलमान ने राखी को समझाया कि वह घर में रहते हुए अपनी छवि को ना भूले और ना ही अपनी हदें पार करें। सलमान ने राखी को एंटरटेनमेंट और अश्लीलता के बीच छुपी लाइन का भी फर्क बताया। इस दौरान देखा गया कि राखी सलमान को सफाई देती रहीं। जिस पर सलमान ने बिल्कुल भी गौर नहीं किया। सलमान ने राखी को अंतिम चेतावनी देते हुए फिर से ऐसी हरकत ना करने की बात कही। वीकेंड का वार में राखी के साथ-साथ सोनाली फोगाट पर सलमान गुस्सा करते हुए दिखाई दिए। रुबीना दिलैक को भद्दी गाली देने और घरवालों को धमकियां देने पर सलमान पर उन पर खूब भड़कते हुए नज़र दिए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3nWf6p6