राम मंदिर निर्माण पर बोले अक्षय कुमार मैंने शुरुआत कर दी है उम्मीद है आप भी..... - BOLLYWOOD NEWS

Monday, January 18, 2021

राम मंदिर निर्माण पर बोले अक्षय कुमार मैंने शुरुआत कर दी है उम्मीद है आप भी.....

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने श्री राम मंदिर निर्माण में अपना योगदान देते हुए आमजन से भी सहयोग करने की अपील की है। दरअसल अभिनेता ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसके माध्यम से उन्होंने एक कहानी सुनाते हुए लोगों को जागरूक किया है।

अभिनेता इस वीडियो में रामायण की कहानी सुनाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने वीडियो में कहा, "कल रात मैं अपनी बेटी को एक कहानी सुना रहा था, आप सुनेंगे?एक तरफ वानरों की सेना थी और दूसरी तरफ थी लंका और दोनों के बीच में महासागर। वानर सेना बड़े-बड़े पत्थर को उठाकर समंदर में डाल रही थी, ताकि राम सेतु का निर्माण कर सीता मैया को वापस जो लाना था, प्रभु श्रीराम किनारे पर खड़े सब कुछ देख रहे थे, तभी उनकी नजर एक गिलहरी पर पड़ी, जो पानी में जाती फिर किनारे पर आती, रेत में लौट जाती, फिर रामसेतु के पत्थरों की ओर भागती, फिर से पानी में जाती, फिर रेत पर, फिर पत्थरों पर..., राम जी को आश्चर्य हुआ कि यह क्या हो रहा है। वे गिलहरी के पास गए और उससे पूछा कि तुम क्या कर रही हो, तो गिलहरी ने जवाब दिया, मैं अपने शरीर को गिला करती हूं उस पर रेत लपेटती हूं और पत्थरों के बीच में जो दरारें हैं उसे भर रही हूं। रामसेतु के निर्माण में मैं भी अपना छोटा सा योगदान दे रही हूं। अक्षय ने इस वीडियो के माध्यम से लोगों से अपील की है की आप भी अपना सहयोग करें।

उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "बहुत खुशी की बात है, अयोध्या में हमारे श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण शुरू हो चुका है, अब योगदान की बारी हमारी है, मैंने शुरुआत कर दी है, उम्मीद है आप भी साथ जुड़ेंगे। जय सिया राम।"



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35Q4DWd

Pages