एजाज खान ने इस वजह से बीच में ही छोड़ा Bigg Boss 14, घरवालों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल - BOLLYWOOD NEWS

Monday, January 18, 2021

एजाज खान ने इस वजह से बीच में ही छोड़ा Bigg Boss 14, घरवालों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

नई दिल्ली | बिग बॉस 14 में नजर आ रहे एजाज खान अचानक से शो छोड़कर चले गए हैं। एजाज को जीत का दमदार दावेदार माना जा रहा था। लोगों को उनका गेम भी पसंद आ रहा था लेकिन अचानक उनके जाने से फैंस को बड़ा झटका लगा है। एजाज के शो को छोड़कर जाने की वजह उनका काम बताया जा रहा है। दरअसल, उन्हें किसी शो के शूट के लिए जाना था जिस कारण उन्होंने बिग बॉस बीच में ही छोड़ दिया। साथ ही एजाज के जाने के बाद घर में एक बार फिर नए सदस्य की एंट्री हो गई है।

बिग बॉस का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी घर में एंट्री करती हुईं दिख रही हैं। एजाज की घर में कई कंटेस्टेंट्स से लड़ाई झगड़े देखने को मिले थे लेकिन दर्शकों ने अपना प्यार लुटाना उनपर बंद नहीं किया। हर बार एजाज को भारी वोटिंग मिल रही थी। ऐसे में उनका शो को छोड़कर जाना वाकई सभी को हैरान कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एजाज अपने चलते उनके शो की बाकी टीम को परेशान नहीं करना चाहते थे। एजाज के कारण क्रू मेंबर्स को इंतजार करना पड़ रहा था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39IrvrD

Pages