Rahul Vaidya ने नेशनल टीवी पर गर्लफ्रेंड दिशा परमार को शादी के लिए किया प्रपोज, कहा- मैं तुम्हारे जवाब... - BOLLYWOOD NEWS

Wednesday, November 11, 2020

Rahul Vaidya ने नेशनल टीवी पर गर्लफ्रेंड दिशा परमार को शादी के लिए किया प्रपोज, कहा- मैं तुम्हारे जवाब...

नई दिल्ली: 'बिग बॉस 14' को शुरू हुए काफी वक्त हो चुका है। ऐसे में कंटेस्टेंट अब धीरे-धीरे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात करने लगे हैं। उन्हीं में से एक कंटेस्टेंट हैं राहुल वैद्य। राहुल ने हाल ही में कहा था कि वह 11 नवंबर को किसी स्पेशल शख्स को प्रपोज करने वाले हैं। 11 नवंबर को उस शख्स का जन्मदिन भी है। ऐसे में फैंस अंदाजा लगा रहे थे कि कहीं राहुल अपनी कथित गर्लफ्रेंड दिशा परमार की तो बात नहीं कर रहे हैं। क्योंकि एक्ट्रेस दिशा का भी जन्मदिन 11 नवंबर को है। ऐसे में अब बिग बॉस का जो नया प्रोमो सामने आया है, उसमें राहुल ने दिशा को ही शादी के लिए प्रपोज किया है।

जवाब का इंतजार करूंगा

कलर्स द्वारा शेयर किए प्रोमो में राहुल घुटने पर बैठकर दिशा परमार के लिए शादी के प्रपोज करते हैं। राहुल कहते हैं, 'मैं आज से पहले कभी इतना नर्वस नहीं हुआ, जितना आज हो रहा हूं। दिशा मैं और तुम पिछले दो साल से एक-दूसरे को जानते हैं। क्या तुम मुझसे शादी करोगी? मैं तुम्हारे जवाब का इंतजार करूंगा।' वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल घुटनों पर बैठकर हाथ में अंगूठी लेकर दिशा को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। राहुल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, राहुल के साथ-साथ फैंस को भी दिशा परमार के जवाब का बेसब्री से इंतजार है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ppwRiT

Pages