Michael Jordan बने दुनिया के सबसे आकर्षक पुरुष, खिताब मिलने से पहले लोगों ने उड़ाया था मजाक - BOLLYWOOD NEWS

Wednesday, November 18, 2020

Michael Jordan बने दुनिया के सबसे आकर्षक पुरुष, खिताब मिलने से पहले लोगों ने उड़ाया था मजाक

मुंबई। अभिनेता-निर्माता माइकल बी.जॉर्डन ( Michael B. Jordan ) को इस साल पीपुल मैगजीन ( People magazine ) ने 'सेक्सिएस्ट मैन अलाइव' ( Sexiest Man Alive 2020 ) चुना है। इसकी जानकारी मंगलवार रात को 'जिम्मी किमेल लाइव' शो पर दी गई। इसी शो में वह गेस्ट के रूप में पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें : आमिर खान के भांजे इमरान ने छोड़ी एक्टिंग, अब करेंगे ये काम

दादी कह रहीं होंगी- ये मेरा बेबी है
माइकल को अपने एक दोस्त से मिलने जा रहे थे, तब उनके पास पीपुल मैगजीन की ओर से फोन आया और इस उपलब्धि की जानकारी मिली। इसके बाद माइकल ने इंस्टाग्राम पर इस बारे में पोस्ट शेयर करते हुए मैगजीन का कवर शेयर किया। इसके कैप्शन में स्टार ने लिखा,'उनकी दादी ऊपर से देखकर कह रही होंगी कि ये मेरा बेबी है। मैगजीन का मुझे सेक्सिएस्ट मैन का नाम देने के लिए शुक्रिया।'

'मजाक बनाते थे मेरा'
माइकल ने कहा, 'आप जानते हैं, हर कोई मुझसे हमेशा मजाक करता है कि माइक, यह एक ऐसी चीज है, जिसे शायद नहीं ले पाओगे। लेकिन इसका हिस्सा बनना अच्छा है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार की महिलाएं निश्चित रूप से इस पर गर्व करेंगी।' उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हर चीज के लिए एक समय और एक जगह है। मैं सबसे अधिक प्रभाव बनाने के लिए खास समय देख रहा हूं। यह उन बदलावों को लाने में मदद करेगा, जिन्हें हम देखना चाहते हैं। जिंदगी में जो कुछ हासिल किया उसके लिए अपने माता-पिता और परिवार को श्रेय देते हुए उन्होंने कहा, मेरे माता-पिता, बहन और भाई ने मुझे यह सब देने के लिए बहुत त्याग किया। मैं उनका बहुत आभारी हूं। मैं कौन हूं और मैं कैसे हर दिन जीता हूं, यह सब उस नींव के कारण है, जो उन्होंने बनाई है।'

michel_jordan.png

यह भी पढ़ें : ईसाई से हिन्दू बनीं थीं नयनतारा, दो बार हुआ ब्रेकअप, अब तीसरे रिलेशन पर है भरोसा

ये रह चुके हैं विजेता
सेक्सिएस्ट मैन के खिताब के अन्य पूर्व विजेताओं में जॉन लीजेंड, ड्वेन जॉनसन, क्रिस हेम्सवर्थ, इदरिस अल्बा, एडम लेविन, चैनिंग टैटम और डेविड बेकहम शामिल हैं। बता दें कि जॉर्डन क्रीड फ्रेंचाइजी में बॉक्सर एडोनिस क्रीड की अपनी भूमिका के लिए पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं।

ब्लैक लाइव्स मैटर' आंदोलन में भी सक्रिय
माइकल की पॉपुलर फिल्मों में 'Creed','Fruitvale Station' और 'Black Panther' जैसे नाम हैं। अब वह टॉम क्लेन्सी की 'विदाउट रिमोर्स' में नजर आएंगे। माइकल हॉलीवुड को और अधिक विविधता वाली जगह बनाने के लिए काम कर रहे हैं। साथ ही वे 'ब्लैक लाइव्स मैटर' आंदोलन से भी सक्रिय तौर पर जुड़े हुए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Kjpx8i

Pages