नई दिल्ली। करवा चौथ (Karwa Chauth 2020) का व्रत हर भारतीय कपल के लिए खास होता है। क्योंकि इसी दिन उनका रिश्ता और ज्यादा मजबूत बनता है। इस दिन पत्नी जहां अपने पति की लंबी आयु के लिए पूरे दिन व्रत रखती है। तो वहीं पति उन्हें तोहफा भेंटकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाता है। इस बार का करवा चौथ आपके लिए और खास हो सकता है क्योंकि महिलाओं को स्पेशल फील कराने के लिए PVR विशेष ऑफर (PVR Offers) लेकर आया है। जिसमें कपल्स कम खर्च में मूवी देख सकते हैं। साथ ही खाना खा सकते हैं।
करवा चौथ को स्पेशल बनाने के लिए पीवीआर ने एक खास ऑफर शुरू किया है। इसमें कपल्स के मूवी देखने पर महिला पार्टनर को मुफ्त टिकट (Free Movie Ticket) दी जाएगी। साथ ही 100 रुपये का खाने-पीने का कूपन भी दिया जाएगा। ये डिस्काउंट 3 और 4 नवंबर यानी आज के लिए है। पीवीआर की तरफ से दिए जाने वाले खाने-पीने के कूपन का इस्तेमाल 400 रुपए तक की खरीद में किया जा सकता है।
दी जा रही हैं दूसरी सुविधाएं भी
करवा चौथ को यादगार बनाने के लिए कंपनी की ओर से और भी कई सुविधाएं दी जा रही हैं। इसके तहत महिलाएं पीवीआर के अंदर ही मेंहदी लगवा सकती हैं। साथ ही वो ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीद सकती हैं या अपना मेकओवर करा सकती हैं। इसके लिए तरह-तरह के स्टॉल लगाए गए हैं। हालांकि इन सबके रेट स्टॉल लगाने वालों पर निर्भर होगा। आप यहां मोल-भाव कर सकती हैं।
इन शहरों में चल रहा ऑफर
पीवीआर की ओर से करवा चौथ पर दिया जा रहा ये ऑफर दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद, पानीपत, गाजियाबाद, चंडीगढ़, देहरादून, लखनऊ, प्रयागराज और कानपुर जैसे शहरों में चल रहा है। ऐसे में अगर आप इनमें से किसी भी शहर में रहते हैं तो आप अपने पार्टनर के साथ इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34VHEJq