नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन आए दिन सुर्खियों में रहते हैं। कभी अपनी फिल्म को लेकर तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कार्तिक लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते रहते हैं। रविवार को एक्टर ने अपना 30वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स और फैंस ने उन्हें बर्थडे विश किया। वहीं, कार्तिक ने भी अपने जन्मदिन पर बड़ा धमाका करते हुए फैंस को गिफ्ट दिया है। दरअसल, एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया है।
अलग अंदाज में आए नजर
कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म है- 'धमाका'। इस फिल्म का निर्देशन राम माधवानी करेंगे। ऐसे में कार्तिक ने फिल्म का पहला मोशन पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। पोस्टर में कार्तिक का बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। इसमें उनकी लंबे बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी दिख रही है। इसके साथ ही उन्होंने सूट के साथ स्पेक्स पहने हुए हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, 'आज मेरा बर्थडे है...धमाका होना चाहिए।' उनका यह पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह पहला मौका है जब कार्तिक आर्यन राम माधवानी के साथ काम करेंगे। राम माधवानी ने इससे पहले वेब सीरीज 'आर्या' का निर्देशन किया था। इसमें सुष्मिता सेन लीड रोल में थीं।
गरीबों के मसीहा से मिलने यह जबरा फैन करेगा साइकिल से 1793 किलोमीटर का सफर
वहीं, बात करें कार्तिक आर्यन की तो वह आखिरी बार फिल्म 'लव आज कल' में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस सारा अली खान लीड रोल में थीं। इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थीं। इसके अलावा कार्तिक आर्यन 'भूल भुलैया 2' में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ कियारा आडवाणी अहम भूमिका में हैं। यह अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूल भुलइया’ का सीक्वल है। इसके साथ ही कार्तिक जाह्नवी कपूर संग फिल्म ‘दोस्ताना 2’ में भी दिखाई देंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3m8pB8E