नेहा कक्कड़ से माफी मांगने की झूठी खबर फैलाने वाले को Himansh Kholi ने दी धमकी, कहा- 'सुधर जाओ' - BOLLYWOOD NEWS

Wednesday, November 11, 2020

नेहा कक्कड़ से माफी मांगने की झूठी खबर फैलाने वाले को Himansh Kholi ने दी धमकी, कहा- 'सुधर जाओ'

नई दिल्ली। बॉलीवुड की मोस्ट पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) कुछ समय पहले ही पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह ( Rohanpreet Singh ) सात फेरे ले चुकी हैं। लेकिन आज भी उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड हिमांश कोहली ( Himansh Kholi ) संग उनका जिक्र होता दिखाई देता है। चार सालों तक डेट करने के बाद नेहा और हिमांश अलग हो गए थे। ब्रेकअप होने के बाद आए दिन दोनों के बीच तकरार होती हुई नज़र आई। कभी नेहा हिमांश पर गंभीर आरोप लगाती हुई दिखाई देती थीं, तो कभी हिमांश उन पर। अब सोशल मीडिया पर हिमांश की कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिन्हें देख सभी हैरान हैं।

 

Himansh Kholi

दरअसल, सोशल मीडिया पर नेहा कक्कड़ संग उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड की कुछ फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं। तस्वीरों पर कुछ पंक्तियां भी लिखी हुई हैं। जिसमें हिमांश नेहा से माफी मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक तस्वीर पर लिखा हुआ है 'नेहू मुझे माफ कर दो, आई एम रियली सॉरी फॉर हर्टिंग।' फोटो में एक ओर नेहा पति रोहनप्रीत संग खड़ी हैं, तो वहीं दूसरी ओर हिमांश की तस्वीर लगाई गई है। यह तस्वीर देखते ही हिमांश भड़क गए और उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया।

यह भी पढ़ें- अक्षय संग ना काम करने की Shahrukh Khan ने बताई बड़ी वजह, कहा- 'मैं तो काम करना चाहता हूं लेकिन.....'

Himansh Kholi

अभिनेता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम ( Himansh Kholi Instagram ) पर एक स्टोरी शेयर की है। जिसमें उन्होंने नेहा संग बनाई गई फेक तस्वीर को पोस्ट किया है। उन्होंने फोटो पर एक नोट भी लिखा है। जिसमें वह कहते हैं कि "लोगों को ऐसी तस्वीरें बनाने में क्या मज़ा आता है? और इससे लोगों का क्या फायदा होता है? इससे ज्यादा और क्या बुरा होगा कि लोग ऐसी तस्वीरें पोस्ट किए जा रहे हैं। यही नहीं अभिनेता ने तस्वीर बनाने वाले को धमकी देते हुए कहा कि अगर वह ऐसी हरकतें बंद नहीं करेंगे तो काफी बुरा होगा। सुधार जाओ। बता दें इन दिनों नेहा रोहनप्रीत सिंह दुबई में अपना हनीमून मना रहे हैं। कुछ समय पहले उन्हें दुबई की सड़कों पर घूमते हुए भी देखा गया था। जिसमें नेहा कार में बैठी ड्राइव का लुफ्त लेती हुई दिखाई दे रही थीं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36pTAlT

Pages