नई दिल्ली। दीपावली के पहले मनाया जाने वाला पर्व धनतेरस 13 नवंबर को है। इस दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है। भगवान धन्वंतरि को आयुर्वेद और अच्छी सेहत के देवता के रूप में पूजा जाता है। धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा उपासना करने का विशेष महत्व है। सच्चे मन से की गई पूजा से जातक को जीवन में सुख-समृद्धि, ऐश्वर्य और अच्छी सेहत की प्राप्ति होती है। धनतेरस के दिन लोग खरीदारी करते है। घर की हर जरूरत की चीजों को लोग इस दिन जरूर खरीदते है। धनतेरस पर सभी तरह के शुभ कार्य किए जा सकते हैं। इसदिन लोग सोने और चांदी के आभूषण के साथ बर्तन भी खरीदते है। लेकिन आप जानते है कि धनतेरस पर कुछ विशेष चीजें ऐसी है जिन्हें खरीदने पर देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और घर में धन की किसी भी तरह की कोई कमी नहीं होती है। आइए जानते हैं धनतेरस पर क्या-क्या खरीदना शुभ होता है।
पारद श्रीयंत्र सहित श्री धन वर्षा यंत्र, कुबेर यंत्र और महालक्ष्मी यंत्र
यदि आप अपने घर में साल भर सुश शाति पाना चाहते है तो धनतेरस के दिन पारद श्री यंत्र जरूर खरीदें। इस यंत्र से जीवन में धन,वैभव के साथ सुख-समृद्धि प्राप्त ही है। इस पारद श्रीयंत्र को किसी योग्य पंडित से पूजा कराकर घर, कार्यालय की तिजोरी में इसे स्थापित करें। इसके अलावा धनतेरस पर श्री धन वर्षा यंत्र, कुबेर यंत्र और महालक्ष्मी यंत्र खरीदें।
लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति
धनतेरस के दिन लक्ष्मी-गणेश जी की मूर्ति खरीदना भी काफी शुभ माना जाता है। इससे घर की सभी बाधाएं दूर होती है। कहा गया है कि लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति को कभी उपहार के रूप में किसी ओर को नही देना चाहिए।
सोने-चाँदी के सिक्के खरीदना न भूलें
धनतेरस पर सोने चांदी के सिक्के और अभूषण खरीदने के अलावा चांदी के बर्तन भी आप खरीद सकती है। धनतेरस के दिन खरीदे जाने वाले इन सोने-चांदी के सिक्कों, बर्तनों और आभूषणों को दिवाली के दिन लक्ष्मी गणेश पूजन के समय जरूर रखें। मान्यता है इससे धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन और शुभता का आशीर्वाद देती हैं।
धनिए के बीज
धनतेरस पर धनिए के बीज खरीदकर दिवाली पर लक्ष्मी पूजन करना शुभ माना गया है। धनिए के बीज को लक्ष्मी-गणेश पूजा में जरूर चढ़ाएं। धनिया का बीज को तिजोरी में जरूर रखें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3jXd8CT