'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के प्रोड्यूसर असित मोदी हुए कोरोना संक्रमित - BOLLYWOOD NEWS

Saturday, November 21, 2020

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के प्रोड्यूसर असित मोदी हुए कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहा है। फिल्म व टेलीविजन इंडस्ट्री के कई सितारे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के प्रोड्यूसर असित मोदी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। असित मोदी ने लक्षण नजर आने के बाद अपना कोविड टेस्ट करवाया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटीन

असित मोदी ने अपने कोरोना संक्रमित की जानकारी सोशल मीडिया पर दी। साथ ही उनसे संपर्क में आए लोगों को कोविड 19 टेस्ट करवाने की भी अपील की है। असित मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कोविड 19 के कुछ लक्षणों के बाद मैंने अपना टेस्ट करवाया था और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं विनती करता हूं कि जो भी मुझसे सपंर्क में आया है वो सावधान रहे और कोविड 19 से जुड़े सभी प्रोटोकॉल फॉलो करे।' उन्होंने आगे लिखा, 'आप मेरी चिंता ना करें, आपके प्यार, प्रार्थना और आशीर्वाद से मैं जल्दी ठीक हो जाऊंगा, आप मस्त, स्वस्थ रहें।'

टीआरपी रेटिंग में छाए पारिवारिक धारावाहिक, 'Bigg Boss 14' और अन्य शोज के जानें हाल

हाल ही में 45वें हफ्ते की बीएआरसी की टीआरपी रिपोर्ट सामने आई। जिसमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पाचवां स्थान हासिल किया है। इससे पहले वह इस लिस्ट में वह अपनी जगह नहीं बना पाए थे। इससे पहले एक्टर-प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया। निखिल पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने अपना कोविड टेस्ट करवाया और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। उन्होंने ईटाइम्स से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, 'हां मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।' इसके अलावा उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2IMtH8n

Pages