योगा गर्ल बनी कृति सेनन बोली आप वास्तव में जी नहीं रहे हो..... - BOLLYWOOD NEWS

Sunday, November 1, 2020

योगा गर्ल बनी कृति सेनन बोली आप वास्तव में जी नहीं रहे हो.....

अभिनेत्री कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है। जिसमें वाह ब्लू योगा पैंट और स्पोर्ट्स टॉप में चक्रासन करती नजर आ रही है। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और वे इस पोस्ट में खुद को work-in-progress बता रही है। यह पोस्ट उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

कृति सेनन ने इस पोस्ट को शेयर करके कैप्शन में लिखा, "मैंने इसे करने का सोचा, लेकिन फिर मैंने सोचा कि यह परफेक्ट नहीं है, फिर ख्याल आया कि हर चीज को पर्फेक्ट क्यों होना? # work-in-progress, आप वास्तव में जी नहीं रहे होते हो, आप जिंदगी से गुजर रहे होते हो, प्रकृति से खुश हूं।"

कृति की इस पोस्ट को लाखों लाइक मिल चुके हैं और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले कृति सेनन ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी। जिसमें उन्होंने अपने पेट डॉग को बर्थडे विश किया था और वह उसे किस करते नजर आ रही थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो कृति ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म पानीपत में नजर आई थी, अब वह सरोगेसी आधारित फिल्म मिमि में नजर आएंगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3oM6q6w

Pages