Anubhav Sinha और Hansal Mehta ने शेयर की पहली सैलरी का किस्सा, कहा- 'सिगरेट पीने के लिए कमाता था पैसे' - BOLLYWOOD NEWS

Thursday, November 19, 2020

Anubhav Sinha और Hansal Mehta ने शेयर की पहली सैलरी का किस्सा, कहा- 'सिगरेट पीने के लिए कमाता था पैसे'

नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर कब क्या वायरल और ट्रेंड हो जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है। अब इन दिनों ट्विटर पर फर्स्ट सैलरी के नाम से ट्रेंड कर रहे टॉपिक को ही देख लीजिए ना। ट्विटर पर इन दिनों #FirstSalary काफी ट्रेंड कर रहा है। जिसमें लोग खुलकर बता रहे हैं कि कैसे उन्हें पहली सैलरी मिली थी और उन्होंने उससे क्या किया था। इस बीच कुछ नेता अभिनेता और निर्माता भी इस हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए। जिनमें से एक हैं निर्देशक अभिनव सिन्हा ( Abhinav Sinha ) और हंसल मेहता ( Hansal Mehta )। जिनके ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।

हंसल मेहता ( Hansal Mehta Tweet ) ने रीट्वीट करते हुए कहा कि "उनकी पहली सैलरी 450 रुपए थी। वह उस दौरान 16 के साल के थे। वह इंटरशॉप कैंम्पस कॉर्नर नाम की कंपनी में सेल्स पर्सन का काम करते थे। जहां पर वह कैजुअल कपड़े और जींस बेचा करते थे। वह इन पैसों से जूनियर कॉलेज के कपड़े खरीदना चाहते थे। "दोनों के ट्वीट पढ़ फैंस के काफी दिलचस्प रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। फैंस भी कॉमेंट बॉक्स में अपनी पहली सैलरी के किस्से सुनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38Xkx3o

Pages