Ankita Lokhande ने विक्की जैन के साथ खुल्लम खुल्ला प्यार करने का किया ऐलान - BOLLYWOOD NEWS

Friday, November 20, 2020

Ankita Lokhande ने विक्की जैन के साथ खुल्लम खुल्ला प्यार करने का किया ऐलान

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। सुशांत की मौत के बाद जहां अंकिता ने उनके लिए इंसाफ की आवाज उठाई थी। तो अब एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड के साथ टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं और सोशल मीडिया पर तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती हैं। हालांकि कई बार उन्हें ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ता है। लेकिन अंकिता ट्रोलर्स की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। इसलिए अब उन्होंने ठान ली है कि वह बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ खुल्लम खुला प्यार करेंगी।

मौत से एक दिन पहले 26/11 हमले पर आधारित फिल्म पर काम कर रहे थे Sushant Singh Rajput

दरअसल, अंकिता ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं जो जमकर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में अंकिता विक्की के साथ मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं। वीडियो में विक्की कार चलाते हुए दिख रहे हैं। वहीं, अंकिता सीट पर बैठकर खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे गाना गा रही हैं। फैंस को दोनों का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है।

नीतू कपूर से मिलकर इमोशनल हुए अनुपम खेर, बोले- ऋषि कपूर की गैर मौजूदगी में तुमसे मिलने पर...

ankita_lokhande_1.jpg

अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर विक्की जैन के लिए अपने प्यार का इजहार करती रहती हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने विक्की के लिए एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने विक्की से माफी मांगी थी। अंकिता ने लिखा था, 'तुम्हारे लिए अपनी फीलिंग्स को बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। जब भी मैं हमें साथ देखती हूं तो मेरे दिमाग में एक ही चीज आती है कि मैं भगवान की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने तुम्हें मेरी जिंदगी में भेजा, एक दोस्त की तरह, एक पार्टनर की तरह। एक सोल मेट की तरह'। अंकिता का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KqhmHj

Pages