Anita Hassanandani का 'बिग बॉस 14' के कारण सिर में हुआ दर्द, शो को लेकर कही ये बात - BOLLYWOOD NEWS

Saturday, November 7, 2020

Anita Hassanandani का 'बिग बॉस 14' के कारण सिर में हुआ दर्द, शो को लेकर कही ये बात

नई दिल्ली: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' हमेशा सुखियों में रहता है। इसका हर सीजन टीआरपी की लिस्ट हमेशा आगे रहता है। बिग बॉस के 14वें सीजन को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। इस दौरान शो में एक के बाद कई ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। लेकिन ये ट्विस्ट भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। इस बार शो की टीआरपी में भी गिरावट देखने को मिल रही है। इस बीच टीवी एक्ट्रेस अनिता हस्सनंदानी ने भी शो को लेकर कहा है कि इसे देख उनका सिर दर्द होने लगा है।

अनीता हस्सनंदानी ने बिग बॉस को लेकर एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने बिग बॉस के इस बार के टास्क को एंटरटेनिंग नहीं बताया और कहा कि उन्हें बिग बॉस का ये कॉन्सेप्ट पसंद नहीं आ रहा है। अनीता ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, 'सिरदर्द हो रहा है। मुझे पता है ये बिग बॉस 14 की वजह से हो रहा है, आज का एपिसोड सरदर्द था। मैं एडिक्टेड हूं और मैं देखना पसंद नहीं कर सकती।'

बता दें कि कुछ वक्त पहले अनीता हस्सनंदानी ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस को दी थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर सेलेब्स से लेकर फैंस ने उन्हें बधाई दी। उसके बाद से अनीता बेबी बंप के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अनीता हस्सनंदानी ने साल 2013 में रोहित रेड्डी से शादी की थी। अनीता ने कई फिल्मों और सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। सीरियल ये हैं मोहब्बतें और नागिन से अनीता को काफी पॉपुलैरिटी मिली थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3l9Ms3j

Pages