कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस के चलते तय की गई सरकारी गाइडलाइन पर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, "कंपीटीशन कितना बढ़ गया है, पहले सिर्फ पढ़ाई और नौकरी तक था, अब शादी की पार्टी में जाने के लिए भी टॉप 50 में आना जरूरी है, ग्रोवर के इस ट्वीट पर फैंस जमकर रिट्वीट कर रहे हैं।
दरअसल, कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ माह में राहत रही, लेकिन ठंड आते ही फिर से कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिसके चलते शादी ब्याह और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या भी तय कर दी गई है। नई गाइडलाइंस के अनुसार सिर्फ 50 लोगों ही शादी समारोह में शामिल हो सकते हैं। इस पर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने अपनी चुटकी लेते हुए सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है। आपको बता दें कि सुनील ग्रोवर वेब सीरीज सूरजमुखी में नजर आने वाले हैं, जिसके लिए वह काफी एक्साइटेड हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3ft9xMt