गरीबों के मसीहा से मिलने यह जबरा फैन करेगा साइकिल से 1793 किलोमीटर का सफर - BOLLYWOOD NEWS

Monday, November 23, 2020

गरीबों के मसीहा से मिलने यह जबरा फैन करेगा साइकिल से 1793 किलोमीटर का सफर

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के कई फैन है। क्योंकि कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने हजारों लोगों की खुले दिल से मदद की है। ऐसे में उनके लाखों लोग दीवाने हो गए हैं। ऐसे में एक फैन उनसे मिलने के लिए बिहार से मुंबई आने के लिए तैयार है। लेकिन यह फैन इतनी दूरी का सफर साइकिल से तय करके आना चाहता है।

आपको बता दें कि अभिनेता के यूं तो कई फैन हैं , लेकिन एक फैन ऐसा भी है जो कुछ भी कर गुजरने को तैयार नजर आ रहा है। यह जबरा फैन अभिनेता के लिए कुछ भी करने को तैयार है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वह बिहार से मुंबई का सफर करेंगे, लेकिन आश्चर्य की बात है कि सोनू सूद से मुलाकात करने के लिए वह यह सफर साइकिल पर तय करने जा रहे हैं।उन्हें लगता है कि 1793 किलोमीटर का यह सफर साइकिल से तय किया जा सकता है। ऐसे में अभिनेता सोनू सूद ने फैन का यह जुनून देखकर सोशल मीडिया पर लिखा, "बिहारी बाबू, आप हमारे मेहमान रहेंगे साइकिल से क्यों फ्लाइट से बुलाते हैं आपको, वापस अपनी साइकिल के साथ फ्लाइट में जाएंगे" सोनू सूद का यह जवाब उनके फैंस को भा गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2IPpFft

Pages