Ranveer Singh के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर पूजा हेगड़े ने जाहिर की अपनी खुशी - BOLLYWOOD NEWS

Tuesday, October 20, 2020

Ranveer Singh के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर पूजा हेगड़े ने जाहिर की अपनी खुशी

नई दिल्ली: रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह की जोड़ी एक बार फिर से धमाल करने जा रही है। हाल ही में रणवीर की अपकमिंग फिल्म 'सर्कस' की घोषणा कर दी गई है, जिसे रोहित शेट्टी डायरेक्ट करेंगे। यह तीसरा मौका है जब दोनों साथ में काम करेंगे। इससे पहले दोनों ने फिल्म 'सिंबा' और 'सूर्यवंशी' में काम किया है। 'सिंबा' जहां लोगों को काफी पसंद आई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा प्रदर्शन किया था। तो वहीं, 'सूर्यवंशी' की रिलीज का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

डिजिटल डेब्यू के लिए Kapil Sharma ले रहे हैं तगड़ी रकम, जीरो गिनते हुए लोगों के चकराए सिर

ऐसे में रोहित शेट्टी ने रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'सर्कस' की घोषणा कर दी है। इस फिल्म में रणवीर के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े भी नजर आएंगी। एक्ट्रेस इस फिल्म के लिए और रणवीर के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटिड हैं। पूजा ने अपनी खुशी ट्वीट के जरिए जाहिर की है।

पूजा हेगड़े ने जाहिर की खुशी

पूजा हेगड़े ने रणवीर सिंह के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'इसके साथ ऑन बोर्ड होकर काफी रोमांचित हूं। सुपर टेलैंड जोड़ी रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह के साथ सेट पर जुड़ने की मैं अपनी एक्साइटमेंट को बयां नहीं सकती हूं। जल्द मिलते हैं।' उनका यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Parineeti Chopra: विदेश में मंदी के कारण गवाई नौकरी, भारत लौटने पर नहीं मिला काम



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2T9Gtzd

Pages