नई दिल्ली। 'सिंघम' एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ( Kajal Aggarwal ) आज शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। उनके घर में शादी की सारी रस्मों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बीते दिन उनकी मेहंदी हुई थी। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर की थीं। हाथों पर मेहंदी लगाए काजल बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। वहीं आज उनकी हल्दी है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। पीले रंग में रंगी अभिनेत्री बेहद ही प्यारी लग रही हैं।
यह भी पढ़ें- जब रेप सीन के दौरान बेकाबू हो गए थे अभिनेता Dalip Tahil, सेट पर अभिनेत्री ने जड़ दिया था जोरदार थप्पड़
अभिनेत्री ने अपनी हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने पीले रंग के हार्ट का इमोजी भी बनाया है। सामने आई तस्वीरों में काजल अग्रवाल पीले रंग के लहंगे और चौली में नज़र आ रही हैं। उन्होंने सफेद और लाल रंग के फूलों से बनी ज्वैलरी को पहना हुआ है। अभिनेत्री मिनिमल मेकअप किया है। जिसमें वह बेहद ही प्यारी लग रही हैं। बता दें 30 अक्टूबर यानी कि आज वह अपने बॉयपफ्रेंड गौतम किचलू संग मुंबई में ही सात फेरे लेंगी। कोरोनावायरस की वजह से उनकी शादी में उनकी परिवार वाले और दोस्त ही शामिल होंगे। सोशल मीडिया पर काजल के चाहने वाले उन्हें नई जिंदगी की शुरूआत करने के लिए खूब बधाइयां दे रहे हैं।
आपको बता दें अपनी शादी की जानकारी अभिनेत्री ने खुद एक पोस्ट शेयर कर दी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि 'उन्हें यह बात बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि वह 30 अक्टूबर को गौतम किचलू संग शादी करने जा रही हैं। इस शादी में वह उनकी परिवार और करीबी ही मौजूद होंगे। उन्होंने पोस्ट में यह भी कहा था कि कोरोनावायरस ने सबकी खुशियों को प्रभावित किया है लेकिन वह अपनी लाइफ की नई शुरूआत करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3myZc3Q