त्योहारी महीना होने के बावजूद नवंबर के महीने में ज्यादा दिन खुलेंगे बैंक, जानिए इसके पीछे के खास कारण - BOLLYWOOD NEWS

Friday, October 30, 2020

त्योहारी महीना होने के बावजूद नवंबर के महीने में ज्यादा दिन खुलेंगे बैंक, जानिए इसके पीछे के खास कारण

नई दिल्ली। बैंकिंग सेक्टर और उसमें अवकाश के लिहाज से नवंबर का महीना काफी खास है। इसका कारण है कि इस महीने पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने वाले त्योहार रविवार और शनिवार को ही पड़ रहे हैं। ऐसे में बाकी वीक डेज में बैंक खुले ही रहेंगे। जिसका असर यह है कि कर्ठ त्योहार होने के कारण बैंकों की ज्यादा दिनों की छुट्टियां नहीं होंगी। बस गुरुनानक जयंति जो 30 नवंबर को है और सोमवार पड़ रहा है पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। कुछ खास त्योहार जो किसी संबंधित राज्य में सेलीब्रेट होते हैं वहां पर बैंक उस दिन बंद रहेंगे। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पूरे देश में बैंक किस दिन बंद रहेंगे।

इन तारीखों को पूरे देश में बंद रहेंगे बैंक
- देश के सभी बैंक 1 नवंबर को रविवार होने के कारण बंद रहेंगे।
- 8 नवंबर को रविवार होने के कारण बंद रहेंगे।
- 14 नवंबर को दूसरा शनिवार ( दीवाली भी है ) होने के कारण बंद रहेंगे।
- 15 नवंबर को रविवार होने के कारण बंद रहेंगे।
- 22 नवंबर को रविवार होने के कारण बंद रहेंगे।
- 28 नवंबर को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
- 29 नवंबर को रविवार होने के कारण बंद रहेंगे।
- आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में बैंक 6 नवंबर को वांग्ला के करण बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ेंः- भारत में सोने की मांग घटी, यह साल पिछले 25 साल में सबसे खराब

स्थानीय स्तर पर भी बंद रहेंगे बैंक
- अहमदाबाद, बेलापुर, बंगालिरी, गंगटोक, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नागपुर में विक्रम संवत के हिसाब से नया साल है और चित्रगुप्त जयंती के साथ भाईदूज का त्योहार होने के कारण सभी बैंक 16 नवंबर को भी बंद रहेंगे।
- 17 नवंबर को गंगटोक और इंफाल में निंगोल चक्कोउबा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
- बिहार में छठ पूजा के कारण बैंक 20 और 21 नवंबर को बंद रहेंगे।
- शिलॉन्ग में बैंक 23 नवंबर को सेंग कुट्सनेम के कारण बंद रहेंगे।

लेकिन यहां से कर सकते हैं बैंकिंग
स्थानीय स्तर पर बैंकों के बंद रहने रहने का मतलब यह नहीं है कि आप बैंकिंग सुविधाओं से रह जाएंगे। इस दौरान सभी बैंकों के ब्रांच बंद रहने के बाद बावजूउ मोबाइल, ऑनलाइन और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से सभी तरह कर सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। आपको बता दें कोरोना वायरस की वजह से आरबीआई सभी खाताधारकों को ऑनलाइन और इंटरनेट बैंकिंग की सुविधाओं का लाभ लेने के लिए बोल रहा है। ताकि बैंकों और एटीएम में कम से कम भीड़ रहे और देश के नागरिक कोरोना वायरस की चपेट में ना आ सकें।

यह भी पढ़ेंः- भारत के लिए क्यों जरूरी बन गई दुनिया की यह सबसे बड़ी ऑयल कंपनी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3mBQbXE

Pages