महेश भट्ट के बाद Amyra Dastur ने एक्ट्रेस लवीना लोध के आरोपों को बताया झूठ, ड्रग्स और लड़की सप्लाई का किया था दावा - BOLLYWOOD NEWS

Sunday, October 25, 2020

महेश भट्ट के बाद Amyra Dastur ने एक्ट्रेस लवीना लोध के आरोपों को बताया झूठ, ड्रग्स और लड़की सप्लाई का किया था दावा

नई दिल्ली | फिल्ममेकर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और उनके भांजे पर गंभीर आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस लवीना लोध (Luviena Lodh) की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। लवीना, महेश भट्ट के भांजे सुमित सबरवाल की पत्नी हैं जिन्होंने ड्रग्स (Drugs) और लड़किया सप्लाई करने का खुलासा किया था। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर बताया था कि उनके पति सुमित इस तरह के काम करते हैं और महेश भट्ट उनका साथ देते हैं। इस मामले में लवीना ने अमायरा दस्तूर (Amyra Dastur) और सपना पब्बी (Sapna Pabbi) जैसी एक्ट्रेस का नाम भी लिया था कि उन्हें ड्रग्स भेजा जाता है। अब लवीना के इन दावों को महेश भट्ट और अमायरा ने सिरे से खारिज कर दिया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37FXGc8

Pages