पोलैंड में एक चौराहे का नाम रखा 'हरिवंश राय बच्चन', पोस्ट शेयर कर इमोशनल हुए Amitabh Bachchan - BOLLYWOOD NEWS

Monday, October 26, 2020

demo-image

पोलैंड में एक चौराहे का नाम रखा 'हरिवंश राय बच्चन', पोस्ट शेयर कर इमोशनल हुए Amitabh Bachchan

thumb_1_6483007-m

नई दिल्ली। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह नई-नई पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को अपनी जिंदगी में हो रही सभी बातों को उनके साथ शेयर करते हुए दिखाई देते हैं। आज सवेरे अमिताभ बच्चन ने अपने चाहने वालों को एक गुड न्यूज शेयर की है। जिसे सुनाते हुए वह भी काफी भावुक दिखाई दिए और उनके फैंस भी कमेंट कर उन्हें बधाई देते हुए नज़र आए।

बतातें चलें कि बीते साल यानी कि 2019 में पोलैंड के एक चर्च में दिसंबर के महीने में डॉ.हरिशवंश राय बच्चन के लिए प्रार्थना रखी गई थी। पिता के लिए पोलैंड के लोगों में इतना प्यार देख अमिताभ बच्चन काफी भावुक हो गए थे। उन्होंने प्रार्थना करते हुए लोगों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। अमिताभ बतातें है कि उनके पिता को पोलैंड और वहां के निवासियों से बेहद प्यार था।

hari_6483007-m

हरिवंश राय बच्चन हिन्दी भाषा के एक कवि और लेखक थे। बच्चन हिन्दी कविता के उत्तर छायावत काल के प्रमुख कवियों में से एक हैं। उनकी सबसे प्रसिद्ध कृति मधुशाला है। भारतीय फिल्म उद्योग के प्रख्यात अभिनेता अमिताभ बच्चन उनके सुपुत्र हैं। उनकी मृत्यु 18 जनवरी 2003 में सांस की बीमारी के वजह से मुंबई में हुई थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31Ijnoa

Pages