प्रदोष व्रत : आज के दिन ऐसे करें शिव भगवान को प्रसन्न, एक झटके में पूरी होंगी आपकी ये 6 मुरादे - BOLLYWOOD NEWS

Wednesday, October 28, 2020

प्रदोष व्रत : आज के दिन ऐसे करें शिव भगवान को प्रसन्न, एक झटके में पूरी होंगी आपकी ये 6 मुरादे

आज प्रदोष व्रत (Pradosh Vrat) है और बुधवार भी है। ऐसे में इस व्रत को बुध प्रदोष व्रत (Budh Pradosh Vrat) कहा जाता है। हर महीने की कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रियोदशी तिथि को प्रदोष व्रत किया जाता है। इस व्रत में प्रदोष काल का बहुत महत्व होता है। द्वादशी तिथि आज दोपहर 12 बजकर 54 मिनट तक रहेगी, उसके बाद त्रयोदशी तिथि लग जाएगी।

karwa chauth 2020 : इस बार करवा चौथ 2020 का व्रत है बेहद खास, जानें शुभ मुहूर्त से लेकर पूजा विधि और इसका महत्व

आज पूरा दिन पार कर देर रात 1 बजकर 48 मिनट तक व्याघात योग रहेगा। इस योग में कोई शुभ कार्य नहीं करना चाहिए और ना ही कोई नया कार्य प्रारंभ करना चाहिए। इसके बाद साथ ही आज सुबह 9 बजकर 11 मिनट तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र रहेगा, उसके बाद उत्तराभाद्रपद नक्षत्र लग जाएगा। उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के स्वामी स्वयं शनिदेव हैं, जो कि न्याय के देवता, यानी कर्मफल दाता हैं। जोतिष के अनुसार, प्रदोष व्रत के दिन आपको सच्चे मन से भगवान शिव के निमित्त कुछ उपाय जरूर करने चाहिए और वो उपाय आपको कैसे करने है, उनकी उचित विधि क्या है। यहां जानें।

Rashi Parivartan of venus: अपनी नीच राशि में जा रहे है दैत्यगुरु, आप पर ये होगा इसका असर

बिजनेस आ रही परेशानियों का ऐसे करें निवारण
—अगर आप अपने बिजनेस में परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो आज आपको बेल का फल लेकर, उसे साफ पानी से धोकर चंदन का तिलक लगाकर शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए। साथ ही भगवान की प्रार्थना करनी चाहिए।

देवी मां यहां तीन रूपों में देती हैं दर्शन, कहते हैं लहर की देवी

ऐसे दूर करें पढ़ाई में आ रही दिक्कतें
—अगर आप विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं और आपको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो भगवान शिव के मंदिर जाकर शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक करें। शिवलिंग पर दूध चढ़ाते वक्त ‘ऊँ नमः शिवाय’ मंत्र का लगातार जाप करना चाहिए। आपकी दिक्कतें दूर हो जाएंगी।

शादी को अटूट रखने के लिए करें ये उपाय
—अगर आप अपनी शादी को अटूट रखना चाहते हैं तो आज के दिन भगवान शिव के मंदिर में जाकर शिव और पार्वती के चारों और मौली को बांध दें। ध्यान रखे इस मौली को लपेटने के बाद तोड़ना नहीं चाहिए।

Surya Rashi Parivartan 2020: तुला में सूर्य वृषभ, मिथुन, सिंह, कन्‍या, धनु व मकर राशि में दिखाएंगे कमाल, जानें आप पर इसका असर

करें ये काम होगी दिल की हर मुराद पूरी
—अगर आप अपने दिल की मुराद पूरी करना चाह रहे तो आज आज रंगोली के कलर लेकर शाम के समय शिव मंदिर में जाएं और वहां जाकर मंदिर के प्रांगेण में उन रंगों से एक आठ कमल की पंखड़ियों वाली आकृति बनाएं और उस आकृति के बीचों बीच शिवजी का ध्यान रखते हुए दीपक जलाएं।

आज करें ये काम होगी बरकत
—अगर आप अपने घर में हमेशा बरकत ही बरकत देखना चाहते हैं तो इसके लिए आज सुबह स्नान आदि के बाद भगवान शिव मंदिर जाकर उसकी विधि—विधान से पूजा करें। उसके बाद किसी शिव मंदिर में पुजारी को साफ, नए कपड़े भेंट करें। आपके वारे—न्यारे हो जाएंगे।

जल्द होगा विवाह आज करें ये काम
—अगर आप अपने विवाह के लिए कोई सुयोग्य वर या वधु ढूंढ रहे हैं तो आज शाम के समय सूरज छिपने के तुरंत बाद हाथ-पैर धोकर, साफ कपड़े पहनकर शिव मन्दिर में सात बेल पत्र लेकर अच्छे से धो–पोंछकर, उन पर चन्दन से ‘ऊँ’ लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और हर बार बेल पत्र चढ़ाते समय ‘ऊँ नमः शिवाय’ मंत्र पढ़ें।... आपको अपने विवाह के लिए जल्द ही कोई सुयोग्य वर या वधु मिलेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3e9WLlh

Pages