BPCL हुआ डिजिटल, महज एक मिस्ड कॉल या मैसेज से बुक करा सकते हैं सिलेंडर - BOLLYWOOD NEWS

Monday, August 10, 2020

BPCL हुआ डिजिटल, महज एक मिस्ड कॉल या मैसेज से बुक करा सकते हैं सिलेंडर

नई दिल्ली। बदलते जमाने के साथ डिजिटल प्लेटफार्म (Digital Platform) का यूज भी बढ़ रहा है। ऐसे में देश की दूसरी बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी भारत पेट्रोलियम (BPCL) ने भी पूरी तरह से ये सिस्टम अपना लिया है। कंपनी की ओर से ग्राहकों के लिए व्हाट्सऐप और मिस्ड कॉल के जरिए गैस बुकिंग की नई सुविधा शुरू की है। साथ ही ऑनलाइन पेमेंट (online payment) का विकल्प भी दिया है। इससे आप घर बैठे आसानी से रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग करा सकते हैं।

नई सर्विस (New Services) से भारत गैस के देशभर में मौजूद 71 मिलियन से अधिक गैस उपभोक्ताओं को लाभ मिल सकता है। कंपनी की ओर से गैस सिलेंडर बुकिंग के लिए व्हाट्सऐप नंबर 1800-22-434 जारी किया है। इस पर आप अपने रजिस्टर्ड नंबर से मैसेज भेजें। सिलेंडर बुक कराने के बाद ग्राहक के फोन नंबर पर बुकिंग का एक मैसेज आएगा, जिसमें बुकिंग संख्या दर्ज होगी। मैसेज में सिलेंडर के भुगतान के लिए ऑनलाइन पेमेंट का एक लिंक भी होगा। इस पर क्लिक करके ग्राहक डेबिट (Debit Card), क्रेडिट, यूपीआई (UPI) या फिर अन्य ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म (online payment) से पेमेंट कर सकते हैं।

मिस्ड कॉल की भी फैसिल्टी
व्हाट्स ऐप के अलावा भारत गैस के उपभोक्ता महज एक मिस्ड कॉल से भी सिलेंडर बुक कर सकते हैं। इसके लिए कंज्यूमर को अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर से 77109-55555 मिस्ड कॉल देनी होगी। इसके बाद आपकी डिटेल्स वहां शो करेगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2PESKKe

Pages