20 करोड़ का मिशन इंपॉसिबल 7 का सेट बाइक स्टंट से हुआ खाक - BOLLYWOOD NEWS

Monday, August 17, 2020

20 करोड़ का मिशन इंपॉसिबल 7 का सेट बाइक स्टंट से हुआ खाक

टॉम क्रूज की अपकमिंग फिल्म ***** मिशन इंपॉसिबल 7" का सेट एक बाइक स्टंट के दौरान जलकर खाक हो गया है। इस सेट को बनाने में करीब 7 सप्ताह से अधिक का समय लगा था। जिसमें लगभग 20 करोड़ की लागत आई थी। हालांकि एक्टर को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है। लेकिन फिलहाल इसकी शूटिंग फिर से रुक गई है।

जानकारी के अनुसार कोरोना संकट के कारण फिल्म मिशन इंपॉसिबल सेवन की शूटिंग लंबे समय से रुकी हुई थी। इसके बाद ब्रिटेन में गाइडलाइन के अनुसार फिर से शूटिंग शुरू हुई। लेकिन अब खबर आ रही है कि एक बाइक एक्सीडेंट के बाद इसकी शूटिंग फिर से रुक गई है। क्योंकि इस स्टंट के दौरान बाइक में आग लग गई थी। जिसके कारण फिल्म के सेट को काफी नुकसान हुआ है यह स्टंट काफी खतरनाक था। जिसे प्लान करने में भी करीब 6 सप्ताह का समय लग गया था और ऑक्सफोर्डशायर में इस सेट को बनाने में करीब 20 करोड रुपए की लागत लगी थी। हालांकि इस घटना में टॉम क्रूज सहित अन्य किसी को कोई चोट नहीं आई है लेकिन फिल्म की शूटिंग में इस प्रकार हो रही देरी से टॉम क्रूज काफी मायूस है। इस फिल्म में वे मुख्य किरदार निभा रहे हैं। उनके अलावा इस फिल्म में सिमोन पेज, रेबेका फर्गुसन और विंग रैम्स भी नजर आएंगे यह फिल्म कोरोनावायरस के कारण 19 नवंबर 2021 को रिलीज होने की संभावना है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3176T9L

Pages