Himanshi Khurana के घर पहुंचा कोरोना, करवाया 'कोविड 19' टेस्ट, Asim Riaz कर रहे है दुआ - BOLLYWOOD NEWS

Thursday, July 16, 2020

Himanshi Khurana के घर पहुंचा कोरोना, करवाया 'कोविड 19' टेस्ट, Asim Riaz कर रहे है दुआ

नई दिल्ली। कोरोना(coronavirus disease) महामारी का असर आम इंसान से लेकर बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियों के बीच पहुंच चुका है। अभी पूरा देश अमिताभ बच्चन(amitabh bachchan corona positive) और उनके परिवार के ठीक होने की दुआ कर रहा है वही अब टीवी एक्टर्स के भी कोविड 19 (coronavirus disease)से संक्रमित होने की ख़बरें आ चुकी हैं। अब बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं हिमांशी खुराना(Bigg Boss 13 Contestant) की तबीयत दो दिन से ख़राब है, जिसके बाद उन्होंने कोविड 19 का टेस्ट करवाया है।

हिमांशी ने बिग बॉस 13 के घर में इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें पंजाब की ऐश्वर्या राय के नाम से जाना जाता है। हिमांशी ने कई पंजाबी फ़िल्मों और म्यूज़िक वीडियोज़ में काम किया है। आसिम के साथ शो में उनकी कैमिस्ट्री काफ़ी लोकप्रिय रही थी। आसिम ने एक एपिसोड में हिमांशी को प्रपोज़ भी किया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3erYPni

Pages