300 गानों के साथ बड़ा प्रोजेक्ट लेकर आने वाले है Himesh Reshammiya, लॉकडाउन में किया इसे तैयार - BOLLYWOOD NEWS

Tuesday, July 14, 2020

300 गानों के साथ बड़ा प्रोजेक्ट लेकर आने वाले है Himesh Reshammiya, लॉकडाउन में किया इसे तैयार

नई दिल्ली। संगीत की दुनिया में जाना पहचाना नाम हिमेश रेशमिया(Himesh Reshammiya) लॉकडउन के दौरान कुछ ऐसा करते रहे जो आप सबके सामने आने वाला है, जी हां कंपोजर और सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya)ने बीते दिनों संगीत निर्देशक राजेश रोशन के एमएक्स प्लेयर टाइम्स ऑफ म्यूजिक के साथ काम करने को तैयार हुए है, संगीत की दो दिग्गज हस्तियों के मिलने से एक बड़ा प्रोजेक्ट तैयार हो रहा है जो अप काफी चर्चा में हैं।

एक सवाल के जवाब में हिमेश ने कहा कि म्यूजिक सीन के हिसाब से नहीं बल्कि म्यूजिक को पूरी तरह से स्वतंत्र होना चाहिए और आने वाले समय में यही दौर आने वाल है उन्होंने कहा कि अगर पूरी दुनिया में संगीत की बात करें तो संगीत को ले कर भारत में अलग नियम हैं। यहां म्यूजिक फिल्मों के हिसाब से बनाई जाती है पर भारत में इसको लेकर बदलाव जल्द आएगा ऐसी उन्होंने उम्मीद जताई और उनका विश्वास है कि भारत में म्यूजिक का दबदबा होगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2AUNmPh

Pages