नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच आजकल चैनल दूरदर्शन लोगों की चर्चा का विषय बन चुका है। अस्सीऔर नब्बे दशक के सभी पुराने कार्यक्रमों का प्रसारण कर चैनल ने अपने दर्शकों का मन जीत लिया है। जहां शोज़ रामायण ( Ramayan ) और महाभारत ( Mahabharat ) ने खूब वाहवाही लूटी। वहीं कॉमेडी शो श्रीमान जी-श्रीमति जी (Shrimaan Ji-Shrimati Ji ) ने भी एक बार फिर से अपनी बेहतरीन कॉमेडी के साथ दर्शकों को हंसा रहा है। इस शो का प्रसारण 1994 में सबसे पहली बार हुआ था। शो के सभी कलाकारों को सीरियल से काफी फेम मिला। शो में लॉफ्टर क्वीन के नाम से फेमस अर्चना पूरन सिंह ( Archna Puran Singh ), दिलरूबा का किरदार निभाने वाले राकेश बेदी ( Rakesh Bedi ), रीमा लागू ( Rima Lagoo ) और जतिन कनिकया ( Jatin Kanakia ) की कॉमिक टाइमिंग को भी पुरानी यादों को याद कर रहे हैं। लेकिन आज इस सीरियल के दो सितारें दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।
जतिन कनकिया ( Jatin Kanakia ) बड़े ही खुश मिजाज इंसान थे। शो में उनकी फनी डायलॉग और कॉमिक टाइमिंग बड़ी ही जबरदस्त थी। लेकिन कुछ सालों बाद जतिन को पैंक्रिअटिक कैंसर ( Pancreatic Cancer ) हो गया था। एक वेबसाइट को इंटरव्यू देते हुए राकेश बेदी ( Rakesh Bedi ) ने बताया कि अंतिम दिनों में वह उनसे मिलने अस्पताल गए थे। उस वक्त वह आईसीयू में भर्ती थे। उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी। उनके शरीर के सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। उन्होंने बताया कि वह जब उनसे मिले तो उन्होंने उन्हें खूब हंसाने की कोशिश की। लेकिन वह भी एक बेहतरीन अभिनेता थे। वह भी जानते थी कि वह एक्टिंग कर रहे हैं। दोनों ने एक-दूसरे की ओर देखा और दोनों की आखें नम हो गई। दूसरे ही दिन जतिन कनकिया ने दुनिया को अलविदा कह दिया। लेकिन कहते हैं ना कि कलाकार कभी मरता नहीं। उसी तरह सालों बाद भी उनके अभिनय को देखकर आज लाखों लोगों के मुख पर मुस्कुराहट आ जाती है। वह हमेशा ही अपने काम की वजह से लोगों के बीच जिंदा रहेंगे।
रीमा लागू ( Rima Lagoo ) जिनकी खूबसूरती को देख कुछ पल के लोग अपनी आंखे उनके चेहरे पर ठहर सी जाती थी। इस सीरियल में उन्होंने जतिन कनकिया की पत्नी का रोल अदा किया था। अपनी इस खूबसूरत को-एक्ट्रेस के बारें में बात करते हुए राकेश बेदी ने बताया कि वह काफी जिंदादिल किस्म की इंसान थी। उनके आस-पास हमेशा पॉजिटिविटी ही महसूस होती थी। जब शो खत्म हुआ तब भी रीमा लागू ,अर्चना पूरन सिंह और राकेश बेदी के बीच हमेशा दोस्ती का रिश्ता कायम रहा। बता दें रीमा लागू ने टीवी के साथ-साथ कई सुपरहिट फिल्में भी की हैं। फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' ( Hum Sath-Sath Hain ) और 'हम आपके हैं कौन' ( Hum Apke Hain Kaun ) में भी उन्होंने अपने अभिनय से बड़े पर्दे पर खूब तारीफें बटोंरी । लेकिन 17 मई 2017 को कार्डियक अरेस्ट ( Cardiac Arrest ) से रीमा का निधन हो गया था। उस वक्त भी वह एक टीवी शो की शूटिंग कर रही थीं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35K0rWB