करीना कपूर की वैनिटी वैन को देख आप भी हो जाएंगे हैरान, अंदर से है बेहद लैविश - BOLLYWOOD NEWS

Saturday, May 9, 2020

करीना कपूर की वैनिटी वैन को देख आप भी हो जाएंगे हैरान, अंदर से है बेहद लैविश

नई दिल्ली। करीना कपूर खान (kareena kapoor Khan )बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेसेज में से एक हैं। उनका फैंशन सेंस और लाइफस्टाइल सभी एक्ट्रेस से काफी हटकर है।इसलिए करीना अपने फैशन सैंश के लिए भी जानी जाती हैं।वह अपने आउट फिट पर भी विशेष ध्यान देती है। जिसे वो दोबारा पहनना पसंद नही करती है।

वर्क फ्रंट की बात करें, तो करीना कपूर खान आखिरी बार दिवंगत एक्टर इरफान खान के साथ फिल्म अंग्रेजी मीडियम में काम करते नजर आई थीं।इरफान ने लंबे वक्त तक बीमारी से लड़ने के बाद पिछले दिनों इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। इस फिल्म के बाद करीना जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के अपोजिट काम करती नजर आएंगी। फिल्म में करीना कपूर खान फीमेल लीड रोल में हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2YN3hZq

Pages